आगंतुक गणना

4519506

देखिये पेज आगंतुकों

Technological demonstration and workshop to perk up the income of SC farmers through improved guava orcharding under SCSP

अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत अमरूद की उन्नत बागवानी द्वारा अनुसूचित जाति के कृषकों की आय बढ़ाने हेतु तकनीक प्रदर्शन एवं कार्यशाला

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत, अमरूद की उन्नत बागवानी द्वारा अनुसूचित जाति के कृषकों की आय बढ़ाने हेतु तकनीक प्रदर्शन एवं कार्यशाला का दिनांक 24 नवम्बर 2020 को संस्थान परिसर में आयोजन किया। जिसमें लखनऊ एवं उन्नाव जिलों के कुल 120 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. ने की एवं श्री नीरज कुमार प्रजापति, जिन्होंने भारतीय कृषि में जैविक विधि को बढ़ावा देने और जागरूकता पैदा करने के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर साइकिल चलाकर 1,11,111 किलोमीटर की परिक्रमा की, उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर, डॉ. शैलेन्द्र राजन ने संस्थान द्वारा विकसित अमरूद की किस्मों एवं उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया। श्री नीरज ने भी जैविक अमरूद उत्पादन पर अपने अनुभव को भी साझा किया। कार्यक्रम के दौरान, विशेषज्ञों द्वारा किसानों को टपक सिंचाई, उच्च किस्मों का विकास, फर्टीगैशन तकनीक द्वारा सुनियोजित पोषण प्रबंधन, फलों के बैगिंग आदि जैसे उन्नत अमरूद की खेती के बारे में व्यापक ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के.के. श्रीवास्तव एवं डॉ. अशोक कुमार, नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति उपयोजना के द्वारा भारत सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करते हुए किया गया।

ICAR-CISH organized one day technological demonstration and workshop to perk up the income of SC farmers through improved guava orcharding under SCSP on November 24, 2020 at their Institute premises. A total 120 farmers from Lucknow and Unnao districts participated in programme. This program was presided over by the Director ICAR-CISH, Dr. Shailendra Rajan, and Shri Neeraj Kumar Prajapati, who perambulated 1,11,111 km by cycling to various places in the country to promote organic method in Indian agriculture and creating awareness was invited as special guest. At this juncture, Dr. S. Rajan underlined about the Institutes developed guava varieties and their quality. Mr. Neeraj also shared his experience on organic guava production. During the programme, extensive knowledge about improved guava orcharding method like drip irrigation, development of high varieties, precise nutrition management through fertigation technique, Fruit bagging etc. were given to farmers by the experts. Farmers were also visited the demonstration field of guava orchard of the Institute. Dr. K.K. Srivastava, Principal Scientists and Dr. Ashok Kumar, Nodal officer, SCSP were coordinated and conducted the programme with following the Covid-19 guideline as directed by GOI.